केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान
About
केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान का प्रमुख उद्देश्य भारत को समृद्ध व मजबूत बनाने की अवधारणा को पूरा करना। भ्रष्टाचार मुक्त उन्नत समाज की परिकल्पना समाज में आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला एवं पुरुष जो पीड़ित हो उनको अधिकार दिलाना किसी भी वर्ग की पीड़ित महिला व बच्चियों को न्याय दिलाना वह संविधान सम्मत सहायता उपलब्ध कराना युवाओं को उचित मार्गदर्शन तथा रोजगार उन्मुख कार्यशाला का आयोजन कर प्रेरित करना वर्तमान में आम आदमी की आवश्यकताओं को सुनिश्चित करना। शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य सुरक्षा की मूलभूत आवश्यकता है उसकी उपयोगिता उपलब्धता सुनिश्चित कराना शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त असमानता भ्रष्टाचार पर नकेल कस कर संपूर्ण भारत में एक समान शिक्षा लागू करने की आवश्यकता पर जोर देना मजबूत संपन्न भारत बनाने हेतु समान नागरिक संहिता की सिद्धांत लागू करवाने का उद्देश्य एवं इसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाना एक भारत, श्रेष्ठ भारत/सबका साथ, सबका विकास की सोच रखने वाले माननीय प्रधानमंत्री जीके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना
Our Works
BRINGING THE CHANGE
News
भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई ही मूल मकसद- गोपाल राय
JUN 11, 2022
(Times Now Hindi) केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के नेशनल चेयरमैन बनने के बाद गोपाल राय ने कहा कि संस्थान सम्पूर्ण भारत के सभी प्रदेशों में स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का गठन एक माह के अंदर कर समाज के कमजोर,आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों जो समस्याओं से संबंधित विभागों एवं अदालतों तक नहीं पहुंच पाते हैं और अपना हक हुकूक....
लखनऊ में हुआ केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्था के आफिस का उद्घाटन
जून 10, 2022
लखनऊ। देश एवं प्रदेश भर में न्याय से वंचित रह जा रहे लोगों को न्याय दिलाने के लिए एवं लोगों का विश्वास न्यायपालिका से ना हटे इस कारण गोपाल राय द्वारा केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्था का निर्माण किया गया एवं स्वयं राजनीत का बड़ा नाम गोपाल राय इस संस्था के चेयरमैन बने।